क्या अपडेट करें ?

क्या अपडेट करें   ?
.....   .....   .....

लोग कह रहे कहां खो गए, किसको सैट करें?
भला बताओ आप बंधु, हम क्या अपडेट करें? ।।१।।

जीवन की आपाधापी में,
उलझन से दो चार हो रहे।
कठिनाई प्रत्यक्ष खड़ी है,
सुखाभास का भार ढो रहे।
ऐसे में, किन आदर्शों से अपना पेट भरें?
भला बताओ आप बंधु, हम क्या अपडेट करें?।।२।।

काम, क्रोध, कुंठा पीड़ित हम,
क्या यह सत्य नहीं?
द्वेष छुपा मन में गहरे से,
है यह कथ्य सही।
अगर कहें यह सच तो, छवि को मटियामेट करें।
भला बताओ आप बंधु, हम क्या अपडेट करें?।।३।।

दोष कौन सा है ऐसा,
जो मुझमें प्राप्य नहीं।
कैसा सद्गुण छुपा हुआ है,
जो दुष्प्रप्राप्य नहीं?
ऐसे में शब्दों के बल, किसका आखेट करें?
भला बताओ आप बंधु, हम क्या अपडेट करें?।।४।।

अमर अति साधारण हैं,
तनिक महान नहीं।
और किसी को भ्रम होगा,
पर मुझे गुमान नहीं।
जब कुछ खास नहीं, तो कहने में क्यों लेट करें?
भला बताओ आप बंधु, हम क्या अपडेट करें?।।५।।

.......अमर _------_--------------

Comments

Popular posts from this blog

शहीदों की याद " करगिल दिवस पर "

परवरिश का बदलता स्वरुप

भोजपुरिया बात