जीवन का सफर एक संस्मरण
🎉 * जीवन का सफ़र *🎉 मेरे बहुत से मित्र मेरी सर्विस यानि... * "इंडियन आर्मी" * के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं और यदा-कदा पूछते भी रहते हैंl आज कुछ ऐसा पढ़ने को मिला जिससे उनको उनके बहुत सारे प्रश्नों के जबाब मिल जायेंगे ... अगर मैं अपने बच्चों से कहता कि आर्मी के बारे में कुछ लिखो , तो शायद वे यही लिखते : * मेरे पापा आर्मी में हैं * तो मेरा बचपन अलग-अलग आर्मी कैम्पस में गुज़रा बार-बार पोस्टिंग होने की वजह से जन्म किसी शहर में हुआ, स्कूलिंग कई स्कूलों में हुई, कई जगहों की संस्कृति को जाना. जब कोई पूछता है कि कहां के रहने वाले हो; तो जवाब देना बड़ा मुश्किल हो जाता है। जहां का रहने वाला हूँ, वहां कभी रहा नहीं, तो वहां से जुड़ाव भी महसूस नहीं होता। बाकि कितने शहर घर हुए, कितने शहरों के हम हुए, अब किसी एक जगह का नाम ले भी दूं, तो बेईमानी लगती है. खैर, ये कुछ यादें हैं ।आर्मी कैंपस में गुज़ारे बचपन की। आपने भी गुज़ारा है, तो आपकी कहानी भी मिलती-जुलती ही होंगी 1. * हर कैंपस में बसता है छोटा सा भारत * अगर भारत की रूह देखनी हो, तो किसी आर्मी कैंपस में रहने वाले लोगों क...