Posts

Showing posts with the label 5

फ्यूज बल्ब

मेरे हाउसिंग सोसायटी में एक बड़े अफसर रिटायरमेंट के बाद सपरिवार रहने के लिए आए, जो अभी अभी पिछले माह ही सेवानिवृत्त  हुए है । ये बड़े वाले रिटायर्ड अफसर, हैरान परेशान से रोज शाम को सोसायटी के पार्क में टहलते हुए अन्य लोगों को तिरस्कार भरी नज़रों से देखते, और किसी से भी बात नहीं करते थे। एक दिन एक बुज़ुर्ग के पास शाम को गुफ़्तगू के लिये बैठे और फिर लगातार बैठने लगे। उनकी वार्ता का विषय एक ही होता था। मैं इतना बड़ा अफ़सर था कि पूछो मत, यहाँ तो मैं मजबूरी में आ गया हूँ इत्यादि इत्यादि...। और वहां उपस्थित बुजुर्ग बड़े शांति पूर्वक उनकी बातें सुना करते थे। एक दिन जब 'सेवानिवृत्त' अफसर की आँखों में कुछ प्रश्न कुछ जिज्ञासा दिखी, तो बुजुर्ग ने ज्ञान दे ही डाला। उन्होंने समझाया  " रिटायरमेंन्ट "के बाद हम सब एक फ्यूज़ बल्ब जैसे हैं। कौन कितने वाट का था,उससे कितनी रोशनी होती थी और कितनी जगमगाहट होती थी ! फ्यूज़ होने के बाद कोई मायने नहीं रखता। फिर वो बोले कि वह सोसाइटी में पिछले 5 वर्ष से रहते हैं और उन्होंने आज तक किसी को यह नहीं बताया कि वह दो बार सांसद सदस्य रह चुके है,वे जो वर...