आदते बदलें और सफल हों
समस्या हमारी एप्रोच में है l हम एक ही गलती को बार -बार दोहराते रहते है l गलतियाँ करना भी एक आदत है l जब हम अपनी इस आदत को बदलकर अचीव करने की आदत डाल लेते है तो हमारा जीवन बदलने लगता है, जब हम पहली बार अपने कठिन परिश्रम के द्वारा कुछ पूरा या अचीव करते है तो उसे बार बार सफलतापूर्वक करने की हमारी क्षमतायें और बढ़ जाती है l
संघर्ष के दिनों मे भी अच्छे कल की परिकल्पना करना ना भूलें, समय बदलता है 🙏
Comments
Post a Comment