" समाज में व्याप्त आईना रूपी संवेदना "

शिकायतों का अंबार क्यों ? ✍️✍️✍️✍️
  
रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सी ऐसी घटनायें रोज देखने और सुनने को मिलती है कुछ लोगों के पास पैसे नही हैं वह मीलों पैदल चले जाते हैं , यह कहकर कि पैदल चलना अच्छा लगता है ! कईयों के पास चन्द सिक्के हैं जेब में,वह बसों में सफर कर लेते हैं जहां कभी-कभी भीड़ की वजह से घण्टों एक पैर पर खड़े होकर सफर करना पड़ता है , कहते हैं भीड़ का अपना ही मज़ा है क्योंकि वह अपनी परिस्थितियों का हवाला देकर बहाने नही बनाया करते ! हजारों लाखों लोग सामान्य रेल डिब्बे में सफर करते हैं, एक दूसरे के पसीने बदबू में ! कभी-कभी बर्दाश्त नही होती वह बदबू तो उल्टियां भी कर देते हैं फिर भी बिना शिकायत के ऐसे ही अनगिनत लोगों का रोजमर्रा का जीवन बीतता है....जब भी ख़ुद से शिकायत हो ! ऐसे उदाहरण देख लेना फिर शायद , शिकायतों का पलड़ा हल्का हो जाये तुम्हारा.....करने बैठो तो हजारों शिकायतें हैं ख़ुद से भी दूसरों से भी....ऐसा क्यों नही , ऐसा ही क्यों ?? यह क्यों होता है हमारे साथ ही ? आदि आदि लेकिन कभी रास्तों पर चलते सड़क किनारे भीख मांगते बच्चे , छोटे दूधमूयें बच्चों के लिए अनगिनत मांयें, बुजुर्ग इंसानों को देखना,अपाहिजों के आंखों में आंखें डाल कर देखना,10 - 5 रुपये की चीजें बेचते !  चेहरे पर आत्मविश्वास के साथ-साथ 10 - 5 रूपये में समान बेचते  बच्चे ! अंदर उनकी मजबूरियों को देखना....फिर शायद , तुम्हारी शिकायतें खुद से ही नही कभी किसी से  हों....!
मैं चंडी मंदिर से लंडरा लाइट तक का एक सफर अपनी कार से कर रहा था ... यूं ही कुछ नज़ारा देखा और लिखने का दिल किया ✍️✍️
कुछ को अपनी ज़िंदगी से इतनी शिकायतें हैं ,, खासकर यह उनके लिए है जिन्हें यह भावना बहुत प्रिय लगता है कि काश मेरी ज़िंदगी फला के जैसे होती आदि आदि........#

इन सच्चाईयों को जानने के साथ-साथ हमें यह सब दिल से समझने की ज़रूरत है....!!

✍️✍️✍️SoLoMoN07666✍️✍️📚📚📚


Comments

  1. अगले सोपान मे फिर मिलते है

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

parental duty

शहीदों की याद " करगिल दिवस पर "

परवरिश का बदलता स्वरुप