पावरकट अभिशॉप या वरदान

आज हर ब्यक्ति परिस्तिथि बस एकांकी जीवन जीने के लिए बाध्य है कभी हमने इस मुद्दे पर विचार किया है कि ऐसा क्यों हो रहा है l चलिए इस पर हम गहराई से विचार करते हैl अर्बन जीवन सभी सुख सुविधाओं से भरा हुआ है जैसे अगर हम अपने घर को ही ले तो पाएंगे कि घर पर जरुरत कि प्रत्येक सुख सुविधा होती है जैसे अच्छा घर, ब्यक्तिगत शयन कक्ष, टीवी, वाशिंग मशीन लैपटॉप या डेस्कटॉप, आईफ़ोन , मोबाइल , आधुनिक सुख सुविधा से भरा पूरा किचन ,वाइफाई , म्यूजिक सिस्टम, एयर कंडीशन आदि लेकिन जैसे ही पावरकट होता है तो इन्वर्टर होने के कारण एक से तीन घंटे तक तो सब कुछ नार्मल रहता है लेकिन इसके बाद पूरा परिवार गर्मी के कारण एक जगह खड़ा होता है और शुरू होता है सरकार को बिजली के लिए कोसना, भारत में कुछ नहीं हो सकता? कब तक ये बाते होंगी अंततः घर क़ी रिस्तेदारो की मित्रों की और सुख दुःख कि बातें प्रारम्भ हो जाति है 😃, चलो इसी बहाने हम एक दूसरे के लिए समय तो दिए, नहीं तो अक्सर लोग पास होते हुए भी पास नहीं होते ! सब के सब अपने मोबाइल पर किसी ना किसी सोशल साइट पर ब्यस्त रहते है l यहाँ हम सभी को जिन्हे एकांकी जीवन पसंद नहीं बिजली बिभाग को धन्यवाद देना चाहिए कि हर रोज 02 से 03 घंटे के लिए पावरकट अवश्य करें जिससे घर के सदस्य एक दूसरे को समय दे पाए. 😅😊☺️l 

Comments

Popular posts from this blog

" भूकंप की त्रासदी एक संस्मरण "

फ्यूज बल्ब

भारत और भारतीयता पर आंच एक संस्मरण